कचरा कर दिया साफ, अब शुरू होगा विकास

जागरण संवाददाता, रोहतक : डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जह

By Edited By: Publish:Wed, 15 Apr 2015 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2015 12:20 AM (IST)
कचरा कर दिया साफ, अब शुरू होगा विकास

जागरण संवाददाता, रोहतक :

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जहां पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया वहीं पिछली कांग्रेस सरकार पर भी अप्रत्यक्ष रूप से जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने संगीत सीखने वाले दो मित्रों का उदाहरण दिया। मगर इस उदाहरण की आड़ में सीएम कांग्रेस सरकार पर निशाना साध गए। मुख्यमंत्री ने बाद में यह कह भी दिया कि पिछली सरकार अपने कार्यकाल में भारी कचरा फैलाकर गई थी। भाजपा सरकार ने अपने साढ़े पांच माह के कार्यकाल में यह कचरा साफ कर दिया। अब कचरे की सफाई हो चुकी है और सरकार काम करने के लिए तैयार है। सरकार प्रदेश में काम करने के लिए खाका तैयार कर रही है और काम शुरू करने में अभी समय लगेगा। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे संयम बरतें।

सीएम ने सुनाई यह कहानी

मुख्यमंत्री ने दो मित्रों की कहानी सुनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो मित्र अलग-अलग गुरु के पास संगीत सीखने के लिए चले गए। छह माह बाद एक का संगीत सीखने के लिए भीड़ जमा होने लगी और दूसरे के पास कोई भी व्यक्ति नहीं आता था। ऐसे में दूसरे ने अपने दोस्त से उसके उस्ताद के बारे में पूछा और उस्ताद के पास चला गया। उस्ताद ने जाते ही कहा कि मैं तुम्हें संगीत सीखा दूंगा, मगर तुझे सीखाने में समय और पैसे दोगुने लगेंगे। पूछने पर उस्ताद ने बताया कि आधा समय और पैसा तो तेरे दिमाग में भरे कचरे को साफ करने में और आधा सीखाने में लगेगा।

chat bot
आपका साथी