सुबह चली नकल, सायं की परीक्षा रद

संवाद सहयोगी, सांपला : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पहले ही दिन जमकर नकल हुई। सुबह क

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 06:22 PM (IST)
सुबह चली नकल, सायं की परीक्षा रद

संवाद सहयोगी, सांपला : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पहले ही दिन जमकर नकल हुई। सुबह के समय हुई परीक्षा में जहां जमकर नकल चली वहीं सांय के समय में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी। बोर्ड परीक्षा के पहले ही पेपर के आउट होने से व्यवस्था की भी पोल खुल गई। बुधवार को सुबह के समय की शिफ्ट में दसवीं व बाहरवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का कंर्पामेंट का पेपर था। परीक्षा के दौरान र्केद्रों पर नकल करवाने वालों की भीड़ थी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अपेक्षा नकल करवाने वालों की भीड़ ज्यादा दिखाई दे रही थी। परीक्षा केंद्रों पर उडऩदस्ते भी कम ही दिखाई दिए तथा केंद्रों पर खुलकर नकल चली। वहीं सांय के समय में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू होने के साथ परीक्षा रद्द भी हो गई। इस दौरान भी केन्द्रों पर काफी भीड़ नकल करवाने वालों की लगी रही, लेकिन परीक्षा रद्द होने के साथ ही सभी के होश उड़ गए। कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में विद्यार्थियों से पेपर वापिस लिए गए। परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही मायुस होकर वापस लोटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी