आदर्श स्कूल के दो खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

संवाद सहयोगी, सांपला : आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रति

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 05:10 PM (IST)
आदर्श स्कूल के दो खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

संवाद सहयोगी, सांपला : आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करके स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों पदक विजेता खिलाडि़यों का शनिवार को स्कूल पहुंचने पर प्रबंध निदेशक कृष्णलाल आदर्श ने स्वागत किया।

कस्बे के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो खिलाड़ी राहुल व सागर ने प्रदेश की खो-खो टीम में भाग लेते हुए दिल्ली के राजीव गांधी स्टेडियम में हुई राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पाया है। प्रबंध निदेशक कृष्णलाल आदर्श ने बताया कि दोनों खिलाडि़य़ों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करके न केवल स्कूल का बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके युवा अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह भी खेलों में भाग लेते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें। इस दौरान स्कूल निदेशक कैलाश देवी, प्राचार्या कुसुम देवी, उपप्रधान धीरज आदर्श, सुशील कुमार व वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी