ईस्माइला में ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 01:01 AM (IST)
ईस्माइला में ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेरा

संवाद सहयोगी, सांपला : गाव ईस्माइला में पेयजल पाइपलाइन डलवाने व रास्ता बनवाने की मांग पर कई दिन से अनशन पर बैठे लोगों के समर्थन में बृहस्पतिवार को अन्य ग्रामीण भी आ गए। अनशनकारियों से बात करने के लिए गांव में पहुंचे जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने चौपाल में घेर लिया और उन्हें वहीं बैठा लिया। इस दौरान ग्रामीणों व महिलाओं ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना था कि वे अधिकारियों को गाव से तब तक नहीं जाने देंगी, जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता है।

यह है मामला : जानकारी के अनुसार गाव ईस्माइला में अपनी मांगों को लेकर ब्लाक समिति सदस्य भूप सिंह, मन्नू, जसबीर, राजेश, राजबीर, विकास, मिंटू व काला सहित अन्य ग्रामीण रास्ते के निर्माण व पाइप लाइन डलवाने की माग को लेकर पिछले 12 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। बृहस्पतिवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता टीआर पंवार व एसडीओ जेके मुटनेजा सहित अन्य अधिकारी गाव पहुचे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण चौपाल में एकत्रित हो गए। यहां ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया इसके बाद ही वे वहां से निकले सके।

chat bot
आपका साथी