पत्रकारिता एवं जनसंचार में प्रवेश शुरू

By Edited By: Publish:Mon, 08 Jul 2013 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2013 07:35 PM (IST)
पत्रकारिता एवं जनसंचार में प्रवेश शुरू

जागरण संवाद केंद्र, रोहतक : मीडिया में रोजगार की बहुत अधिक संभावनाओं को देखते हुए जाट कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार में नियमित आधार पर एमए करवाई जाती है। इस कोर्स में सत्र 2013-14 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जाट कालेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार (मीडिया) के क्षेत्र में आज अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए कालेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सत्रों के विद्यार्थियों की इलैक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में पत्रकार के तौर पर प्लेसमेंट हो चुकी है। कालेज में इस कोर्स के लिए 40 सीटे दाखिले के लिए रखी गई है, जिसके लिए वे विद्यार्थी 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते है, जिन्होंने स्नातक स्तर पर 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। वहीं जिन विद्यार्थियों का ग्रेजुएट अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम नहीं घोषित हुआ है वे भी आवेदन कर सकते हैं। दो वर्षीय कोर्स के लिए छात्रों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही कम फीस रखी गई है। डॉ. मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता क्षेत्र के अत्याधुनिक यंत्रों से सुसज्जित एक मीडिया लैब बनाई गई है, जहा पर विद्यार्थियों को समाचार लेखन, समाचार वाचन के साथ-साथ समाचार पत्रों, मैगजीन व इलेक्ट्रोनिक मीडिया की सम्पूर्ण जानकारी समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से भी दिलवाई दी जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का मीडिया संस्थानों में भ्रमण करवाया जाता है ताकि वे अधिक से अधिक प्रेक्टिकल जानकारी लेकर इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया में रोजगार प्राप्त करके स्वयं को स्थापित कर सकें। डॉ. मलिक ने बताया कि इस दो वर्षीय कोर्स को पूरा करने के उपरांत विद्यार्थी के सामने रेडियो, एफएम रेडियो, टीवी समाचार चैनल, समाचार पत्रों में पत्रकार, समाचार वाचक, समाचार संपादक, जनसंपर्क अधिकारी जैसे अहम पदों पर रोजगार के लिए अनेक अवसर प्राप्त होते है। इसके अलावा वे सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में भर्ती होने के लिए यह कोर्स किए हुए युवाओं का चयन किया जाता है। वर्तमान समय में अध्यापन क्षेत्र में भी बहुत ज्यादा अवसर है। वहीं इस संबंध में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर से अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी