नाबालिग की बरामदगी को पीएम व गृहमंत्री को ट्वीट

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल थाना क्षेत्र के एक गांव से जून माह में लापता हुई नाबालिग की बरामदगी न होने के विरोध में 19 सितंबर को विभिन्न संगठनों द्वारा शहर में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन राजीव चौक से सुबह दस बजे से शुरू होगा। नाबालिग की बरामदगी के लिए गांव खरखड़ा निवासी प्रकाश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ ¨सह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी ट्वीट किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:41 PM (IST)
नाबालिग की बरामदगी को पीएम व गृहमंत्री को ट्वीट
नाबालिग की बरामदगी को पीएम व गृहमंत्री को ट्वीट

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल थाना क्षेत्र के एक गांव से जून माह में लापता हुई नाबालिग की बरामदगी न होने के विरोध में 19 सितंबर को विभिन्न संगठनों द्वारा शहर में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन राजीव चौक से सुबह दस बजे से शुरू होगा। नाबालिग की बरामदगी के लिए गांव खरखड़ा निवासी प्रकाश द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ ¨सह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी ट्वीट किया गया है।

महिलाओं का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। महिलाओं ने कहा कि जब तक नाबालिग की बरामदगी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 19 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रदर्शन में कई सामाजिक व महिला संगठन शामिल रहेंगे। शक्ति परिषद की प्रधान राजबाला ने बताया कि मंगलवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारी सदस्या आलोक कुमारी भी धरना स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा प्रशासन को गुहार लगाई जा चुकी है। पुलिस ने शुरूआत में ही इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। पुलिस यदि गंभीरता दिखाती तो बच्ची मिल सकती थी।

यहां बता दें कि 27 जून को एक नाबालिग छात्रा अचानक गांव से लापता हो गई थी। 28 जून को बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। परंतु पुलिस बच्ची का पता नहीं लग पाई थी। जुलाई माह में ग्रामीणों ने धरना व पंचायत का आयोजन किया था। 9 सितंबर को भी बावल में पंचायत हुई थी तथा 11 सितंबर को रेवाड़ी में प्रदर्शन कर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। बच्ची के अपहरण का मामला स्टेट क्राइम ब्रांच को दिया जा चुका है, परंतु अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है।

पीएम, गृहमंत्री व सीएम को किया ट्वीट

गांव खरखड़ा निवासी प्रकाश ने बच्ची की बरामदगी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ ¨सह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 27 जून को जिले के एक गांव से छात्रा गायब हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीण बरामदगी के लिए लगातार धरना प्रदर्शन व पंचायत कर रहे है, उसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ये भी किसी के घर की बेटी है।

chat bot
आपका साथी