सड़क निर्माण में शिकायतों का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार

शहर के सेक्टर एक में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी शुरू हो गया है। लगातार शिकायतों के बाद तहसीलदार मनमोहन ¨सह ने सेक्टर एक की सड़कों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी जारी किए। तहसीलदार ने सेक्टरवासियों की शिकायतों को भी सुना।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 07:43 PM (IST)
सड़क निर्माण में शिकायतों का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार
सड़क निर्माण में शिकायतों का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : शहर के सेक्टर एक में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी शुरू हो गया है। लगातार शिकायतों के बाद तहसीलदार मनमोहन ¨सह ने सेक्टर एक की सड़कों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी जारी किए। तहसीलदार ने सेक्टरवासियों की शिकायतों को भी सुना। सेक्टर में बन रही है सीसी रोड

सेक्टर एक में नगर परिषद की ओर से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सेक्टर में सड़क बनाने का ठेका दो अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर सेक्टर एक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उपायुक्त को शिकायत भी दी गई थी। आरोप है कि एक ठेकेदार द्वारा अनुबंध की शर्तों के अनुरूप सड़क न बनाकर घालमेल किया जा रहा है। सेक्टरवासियों की शिकायतों के बावजूद एसडीएम ने जांच नहीं की। कुछ और शिकायतें भी पहुंची तो एसडीएम कार्यालय की ओर से बीती शाम तहसीलदार मनमोहन ¨सह को सेक्टर की सड़कों के निरीक्षण के लिए भेजा गया। तहसीलदार ने यहां न सिर्फ सड़कों का निरीक्षण किया बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान कुछ सेक्टरवासियों ने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई।

-----

मैं रूटीन के निरीक्षण पर गया था। सड़कों का काम ठीक से चल रहा है या नहीं। कुछ लोगों की शिकायतें भी थी जिनका भी निरीक्षण करना था।

-मनमोहन ¨सह, तहसीलदार।

chat bot
आपका साथी