क्रिकेट में लीलाहेड़ी व वालीबॉल में टीट बनी विजेता

जासं, रेवाड़ी: बेरलीखुर्द में चल रही चार दिवसीय शिव मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jan 2018 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 07:08 PM (IST)
क्रिकेट में लीलाहेड़ी व वालीबॉल  में टीट बनी विजेता
क्रिकेट में लीलाहेड़ी व वालीबॉल में टीट बनी विजेता

जासं, रेवाड़ी: बेरलीखुर्द में चल रही चार दिवसीय शिव मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने इस प्रकार के आयोजन का निरंतरता देते रहने पर जोर दिया। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में लीलाहेड़ी ने मेजबान तिगड़ाना टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वालीबॉल में टीट की टीम विजेता बनी।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री जगदीश यादव ने विजेता क्रिकेट टीम को नकद 21 हजार रुपये नकद व तिगड़ाना उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये, वालीबॉल की विजेता टीम को 71 सौ रुपये व उपविजेता पहलादगढ़ भिवानी को नकद 51 सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार जीत तो जीवन का हिस्सा है। उन्होंने आयोजन समिति को 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सरपंच मनोज कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी