दहेज के लोभियों का बहिष्कार करेगा राजपूत समाज

गांव पाड़ला में जिस चौखट पर बरात का स्वागत होना था वहां अब मातम पसरा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:01 PM (IST)
दहेज के लोभियों का बहिष्कार करेगा राजपूत समाज
दहेज के लोभियों का बहिष्कार करेगा राजपूत समाज

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव पाड़ला में जिस चौखट पर बरात का स्वागत होना था, वहां अब मातम पसरा है। लोग शोक में डूबे परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने भी दहेज के लोभियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजपूत समाज ने दहेज के लोभियों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बहिष्कार को लेकर मंगलवार को राजपूत प्रतिनिधि सभा की बैठक की गई। सदमे में है परिजन ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले गांव पाड़ला निवासी कैलाश तंवर ने राजस्थान के गांव बूढ़ी बावल में अपनी बहन के घर में आत्महत्या कर ली थी तथा सुसाइड नोट भी छोड़ा था। 25 नवंबर को बेटी की शादी थी तथा बेटे का लगन समारोह था। एक दिसंबर को बेटे की शादी होनी थी। सुसाइड नोट में कैलाश तंवर ने बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा लगन में 30 लाख रुपये का दहेज का सामान लेकर आने की मांग करने का आरोप लगाया था। खुशखेड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 25 नवंबर को पाड़ला में बरात आनी थी, जिसके लिए पूरा परिवार तैयारियों में जुटा हुआ था। कैलाश तंवर द्वारा आत्महत्या करने की घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। मंगलवार को लोगों ने घर पहुंच कर पर परिजनों का ढाढस बंधाया। सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय राजपूत प्रतिनिधि सभा की रेवाड़ी शाखा की बैठक ओमपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला प्रधान ठाकुर मिस्टर सिंह के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में गांव पाड़ला निवासी कैलाश तंवर को दहेज के लालचियों द्वारा आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की घटना की निदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि दहेज के ऐसे लोभियों का सामाजिक बहिष्कार करें तथा ऐसे परिवार में अपनी बेटियों का रिश्ता न करें। उन्होंने स्व. कैलाश तंवर को सरकार व समाज से न्याय दिलाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी