बेटियों के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक : बिक्रम यादव

संवाद सहयोगी, कोसली: पूर्व मंत्री स्व. राव रामनारायण की पुण्यतिथि पर मंगलवार को डीएवी महिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 07:10 PM (IST)
बेटियों के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक : बिक्रम यादव
बेटियों के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक : बिक्रम यादव

संवाद सहयोगी, कोसली: पूर्व मंत्री स्व. राव रामनारायण की पुण्यतिथि पर मंगलवार को डीएवी महिला महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा की गई। कार्यक्रम में विधायक बिक्रम ¨सह यादव मुख्य अतिथि थे। विधायक ने पूर्व मंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. राव रामनारायण ने ऐसे समय में बेटियों की शिक्षा के लिए प्रबंध किया, जब बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए काफी परेशानी होती थी। बेटियों के लिए शिक्षा से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए ऐसी विभूति के योगदान को कभी भुलाना नहीं जा सकता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन व कमाई क्षेत्रीय विकास समिति के माध्यम से बेटियों की शिक्षा पर खर्च करके अनुकरणीय मिशाल कायम की है। इस शिक्षा की लौ को बुझने नहीं दिया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने कॉलेज प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि राव रामनारायण द्वारा लगाए गए इस संस्थान रूपी पौधे से क्षेत्र की अनेक बेटियां शिक्षा ग्रहण करके देश व प्रदेश में कोसली का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भी नमन किया। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की निगरानी समिति के चेयरमैन लक्ष्मण ¨सह यादव ने कहा कि उनके लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और राजनीति जनसेवा का माध्यम रही है। इस अवसर पर सरोज यादव, प्राचार्य डा. जय ¨सह, राजकुमार सहगल, डॉ. सुचेत, कैप्टन सुभाष यादव, ओमप्रकाश डाबला, रामफल कोसलिया, विजय कुमार, रामदत यादव, सज्जन ¨सह यादव, होशियार सिह, दुलीचंद यादव, रोहताश यादव, सरपंच बलवान ¨सह, राजीव यादव, सतेन्द्र यादव, नरेंद्र ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी