लोककला सांझी पर आयोजित हुई कार्यशाला

खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विलुप्त होती लोककला सांझी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:03 AM (IST)
लोककला सांझी पर आयोजित हुई कार्यशाला
लोककला सांझी पर आयोजित हुई कार्यशाला

संवाद सहयोगी, कुंड: खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विलुप्त होती लोककला सांझी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण महिलाओं ने सांझी से जुड़े चर्चित लोकगीत सुनाकर भावविभोर कर दिया। सांझी बनाने में पारंगत बुजुर्ग महिला भतेरी देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यालय तथा गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विद्यालय की पूर्व छात्रा किरण के कुशल संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में कुंवारी कन्याओं द्वारा शारदीय नवरात्र में अनूठे अंदाज में की जाने वाली लोक देवी सांझी मैया की परंपरा, प्रारूप, नौ दिनों की रूपरेखा, सांझी से जुड़े लोकगीतों, विजयादशमी के अवसर पर इसके विसर्जन आदि बहुआयामी पक्षों पर चर्चा की गई तथा अनेक प्रकार की सांझी दीवार पर गोबर से उकेरी गई।

विद्यालय की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से प्राध्यापिका सरोज यादव, डा. अनीता यादव, सुमनलता यशवंत राव ने इस लोक कला से जुड़े इतिहास व संस्कृति पर प्रकाश डाला। गांव की ओर से कमला,बनारसी,गायत्री, रीना, प्रियंका मोनिका,सरिता, शकुंतला,बीना, पिकी नर्मदा,कौशल्या,ज्योति व सरिता ने उक्त विभिन्न प्रारूपों में प्रभार संभाले। इस अवसर पर छात्रा नीतू, पुष्पा, वर्षा, हर्षिता, महक, यशिका, नीतू, समीक्षा, दिव्या, कार्तिक, देव, देवेश, भावेश उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रतिभागियों तथा विद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की टीम का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी