आज होगा हरित रेवाड़ी अभियान का आगाज

वर्षा ऋतु के आते ही जब चारों तरफ पौधारोपण की मुहिम शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:10 AM (IST)
आज होगा हरित रेवाड़ी अभियान का आगाज
आज होगा हरित रेवाड़ी अभियान का आगाज

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वर्षा ऋतु के आते ही जब चारों तरफ पौधारोपण की मुहिम शुरू होती है तो दैनिक जागरण भी इस मुहिम में अपनी हिस्सेदारी से पीछे नहीं रहता। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी दैनिक जागरण वन विभाग के साथ मिलकर हरियाली बढ़ाओ की मुहिम में एक साथ आ रहे हैं। इस मुहिम के तहत 30 जुलाई को गांव शहबाजपुर के निकट जवाहर लाल नेहरू नहर के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वन विभाग, दैनिक जागरण व सिचाई विभाग एक साथ मिलकर पौधारोपण करेंगे।

दैनिक जागरण की तरफ से पौधारोपण मुहिम का आगाज किया जा रहा है। हरित रेवाड़ी अभियान के तहत इस मुहिम को लगातार विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जाएगा। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दैनिक जागरण की ओर से हर वर्ष इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाता है। इस मुहिम के तहत पर्यावरण को संरक्षित करने वाले पौधे लगाए जाते हैं। पृथ्वी को बचाने के संकल्प के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करना ही इस मुहिम का ध्येय है।

chat bot
आपका साथी