वाद-विवाद में करियप्पा व अर्जन सदन बने विजेता

शहर के सेक्टर-4 स्थित सैनिक स्कूल में सह-शैक्षिक गतिविधियों के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:58 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:58 PM (IST)
वाद-विवाद में करियप्पा व अर्जन सदन बने विजेता
वाद-विवाद में करियप्पा व अर्जन सदन बने विजेता

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

शहर के सेक्टर-4 स्थित सैनिक स्कूल में सह-शैक्षिक गतिविधियों के अंतर्गत ऑनलाइन अंतर सदनीय हिदी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। वरिष्ठ वर्ग का विषय चीन के साथ मौजूदा टकराव भारत के लिए खतरा नहीं मौका है व कनिष्ठ वर्ग के लिए हिसाग्रस्त समाज में गांधीवादी मूल्य नितांत आवश्यक है, रखा गया। निर्णायक की भूमिका अध्यापक मनोज कुमार ओझा, रविद्र कुमार, भवानी सिंह शेखावत ने निभाई। अध्यापक गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हिदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कैडेट स्वाति, विपिन डागर तथा अनिकेत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में कैडेट दीपक कुमार द्विवेदी, आलोक, शशि शेखर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में करियप्पा सदन व कनिष्ठ वर्ग में अर्जन सदन विजेता रहा। उप-प्राचार्य विग कमांडर कमल सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय पाठ्यक्रम कुछ इस तरह से तैयार किया गया है ताकि कैडेट मानसिक रूप से सक्षम बनने के साथ-साथ नैतिक गुण विकसित कर सह-शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें।

chat bot
आपका साथी