सोच समझकर स्कूल खोलने का फैसला ले सरकार

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता रजवंत डहीनवाल ने कहा कि स्कूल खोलने से पहले सरकार को विचार करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 07:40 PM (IST)
सोच समझकर स्कूल खोलने का फैसला ले सरकार
सोच समझकर स्कूल खोलने का फैसला ले सरकार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता रजवंत डहीनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के बीच स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है जो कि बच्चों की जिदगी के साथ खिलवाड़ है। रजवंत डहीनवाल ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों के दबाव में स्कूल खोलने का फैसला लिया है। निजी स्कूलों को बच्चों के स्वास्थ्य से ज्यादा फीस वसूली की चिता सता रही है। उन्होंने कहा कि इस चक्कर में कहीं बच्चों की जिदगी से खिलवाड़ न हो जाए और ये पाठशाला ही प्रयोगशाला न बन जाए। उन्होंने कहा कि इजराइल का उदाहरण हमारे सामने हैं जहां हजारों बच्चे व स्टाफ स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। आज भारत की स्थिति विश्व के सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में छठे स्थान पर है और भविष्य में गंभीर स्थिति का संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षामंत्री जुलाई से स्कूल खोलने पर विचार कर रहें हैं, ऐसा कोई भी निर्णय लेने से पूर्व गंभीर चितन जरूरी है। आज कोई भी अभिभावक अपने बच्चों की जान खतरे में नही डालना चाहते, इसलिए जो भी निर्णय लिया जाए वो एक पक्ष को देखकर न लिया जाए लिया जाए।

chat bot
आपका साथी