Rewari News: राजस्थान से दुल्हनियां लाने गए तीन लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें अजीबोगरीब मामले की कहानी

Rewari News कोसली के एक गांव से तीन लोग दुल्हनियां लेने के लिए राजस्थान के नागौर स्थित एक गांव पहुंचे। सभी अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर एक व्यक्ति के घर पर लड़की लेने के लिए पहुंचे। वहां लड़की के स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया।

By Aditi ChoudharyEdited By: Publish:Wed, 07 Sep 2022 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 07 Sep 2022 10:09 AM (IST)
Rewari News: राजस्थान से दुल्हनियां लाने गए तीन लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें अजीबोगरीब मामले की कहानी
Rewari News: राजस्थान से दुल्हनियां लाने गए तीन लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें अजीबोगरीब मामले की कहानी

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। हरियाणा के कोसली उपमंडल स्थित एक गांव से राजस्थान के नागौर से दुल्हनियां लेने गए तीन लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा।

दरअसल, कोसली के एक गांव से तीन लोग दुल्हनियां लेने के लिए मंगलवार को राजस्थान के नागौर स्थित एक गांव पहुंचे। वहीं का एक स्थानीय व्यक्ति भी उनके साथ था। चारों लोग मिठाई का डिब्बा लेकर एक व्यक्ति के घर पर पहुंचे और बताया कि वह लड़की लेने के लिए आए है। वहां लड़की के स्वजन ने मिठाई का डिब्बा लेने से इंकार कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया।

माहौल बिगड़ता देख कर गांव का स्थानीय व्यक्ति वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। इसके बाद तीनों व्यक्ति भी वहां से भाग पड़े। दो व्यक्ति गांव के ही एक घर में छुप गए। अनजान लोगों को घर में छुपते देख कर ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि इस दौरान तीसरा व्यक्ति वहां से भागने में कामयाब हो गया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों शख्स यहां शादी के नाम पर लड़की खरीदने आए थे। सूचना के बाद नागौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दो आरोपितों को अपने साथ थाने ले गई। ग्रामीणों ने तीनों व्यक्तियों पर लड़कियों को यहां से ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है। राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- मंडप में बेटी के फेरे लेते वक्त कुछ ऐसा बोली सास, नाराज दूल्हा वापस ले गया बरात, थाने पहुंची दुल्हन ने दर्ज कराई FIR

वायरल हुई घटना

रेवाड़ी से तीन लोगों के राजस्थान में पकड़े जाने और पुलिस को सौंपने की खबर मंगलवार को दिन भर वाट्सएप पर भी वायरल होती रही। तीनों व्यक्ति जिस गांव में संबंधित है, वहां भी मामला चर्चा में बना रहा। राजस्थान गए तीनों व्यक्तियों में एक अविवाहित है। अंदेशा है कि तीनों उसी के लिए ही राजस्थान दुल्हनियां लेने गए थे। पीड़ितों के स्वजन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे है।

chat bot
आपका साथी