Rewari Waterlogging: अंडरपास से भरे पानी में निकाल रहा था कार, जान पर आई आफत

खरखड़ा बस स्टैंड अंडरपास में पिछले एक सप्ताह से बारिश का पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को हाईवे को पार करने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 04:59 PM (IST)
Rewari Waterlogging: अंडरपास से भरे पानी में निकाल रहा था कार, जान पर आई आफत
Rewari Waterlogging: अंडरपास से भरे पानी में निकाल रहा था कार, जान पर आई आफत

रेवाड़ी [अमित सैनी]। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही एक युवक व उनकी मां की जिंदगी को छीन सकती थी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बृहस्पतिवार को देर रात खरखड़ा गांव के निकट बनाए गए अंडरपास में भरे पानी में एक युवक की कार फंस गई। कार पानी में ही बंद हो गई जिससे उसमें सवार युवक व उनकी मां की जान पर बन आई।

आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत प्रभाव से पानी में उतर गए और मां-बेटे को सकुशल बाहर निकालकर लाए। यहां बता देना जरूरी है कि हाईवे स्थित इस अंडरपास में पिछले एक सप्ताह से पानी भरा हुआ है जिसके कारण पहले भी कई वाहन इसमें फंस चुके हैं लेकिन एनएचएआइ की ओर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

पानी की गहराई का नहीं था अंदाजा

खरखड़ा बस स्टैंड अंडरपास में पिछले एक सप्ताह से बारिश का पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को हाईवे को पार करने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अंडरपास में से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिन लोगों को अंडरपास में जमा पानी की गहराई का अंदेशा नहीं है वे अनजाने में अंडरपास से गाड़ियों को निकालने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात को भी ऐसा हुआ। बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी मां के साथ धारूहेड़ा जाने के लिए गाड़ी को अंडरपास में से निकाल रहे थे। गाड़ी अंडरपास में जमा गहरे पानी के बीच में जाकर बंद हो गई। गाड़ी बंद हो जाने से मां-बेटे दोनों फंस गए। मां-बेटे ने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाने लगे तथा कार की लाईट भी जल रही थी।

हाईवे से गुजर रहे बजरंग दल के सदस्य मोहित व उनके साथियों की नजर फंसी हुई कार पर गई और वह पूरा माजरा समझ गए। इसी दौरान खरखड़ा गांव के ही रहने वाले कुलदीप, जगपाल व मानू भी वहां आ गए। युवक पानी में गए तथा बुजुर्ग महिला व उनके बेटे को कार में से निकालकर लाए। बाद में गाड़ी को भी अन्य वाहन की सहायता से पानी में से निकाला गया।

दिल्ली-जयपुर हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके खंडेलवाल ने बताया कि पानी निकासी के लिए वहां पर पंपसेट लगाया हुआ है। कर्मचारियों ने मुझे जानकारी दी थी कि सारा पानी निकाला जा चुका है। अगर पानी भरा हुआ है तो मैं अभी इसकी जानकारी लेकर पानी को अंडरपास में से निकलवाता हूं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी