Rewari Fire News: रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

कौनसीवास रोड स्थित कबाड़ का काम करने वालो की झुग्गियों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। झुग्गियों में रहने वालों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Publish:Tue, 19 Mar 2024 10:26 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2024 10:26 AM (IST)
Rewari Fire News: रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
Rewari Fire News: रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

HighLights

  • झुग्गियों में रहने वालों को निकाला बाहर
  • अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं
  • दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के कौनसीवास रोड स्थित कबाड़ का काम करने वालों की झुग्गियों में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई।

आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां और पुलिस टीम पहुंची। मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

झुग्गियों में रहने वालों को निकाला बाहर

आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां कुछ लोग झुग्गियों में रहते हैं, जो कबाड़ का काम करते हैं। उन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यहां लगभग 20 से 30 लोग झोपड़ियों में रहते हैं। आग लगने से झुग्गियां और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है।

chat bot
आपका साथी