Haryana Government Job: हरियाणा के कई जिलों में होंगी डीएसएस और डीएमएस के पदों पर नियुक्ति

Haryana Government Job हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से पीजीटी ( रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान जीव विज्ञान तथा गणित) शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 30 जून (बृहस्पतिवार) तक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 10:32 AM (IST)
Haryana Government Job: हरियाणा के कई जिलों में होंगी डीएसएस और डीएमएस के पदों पर नियुक्ति
Haryana Government Job: हरियाणा के जिलों होंगी जिला विज्ञान विशेषज्ञ और जिला गणित विशेषज्ञों की नियुक्ति

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। Haryana Government Job: हरियाणा सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को बड़ा तोहफा दिया है। आधिकारिक रूप से इसका ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।

यहां पर बता दें कि पिछले कई महीने से प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में रिक्त चल रहे जिला विज्ञान विशेषज्ञ (डीएसएस) व जिला गणित विशेषज्ञ (डीएमएस) के पदों पर नियुक्तियों की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि निदेशालय की ओर से पीजीटी (रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित) शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं।

योग्यता की बात करें तो आवेदक शिक्षक को धारा प्रवाह के साथ अंग्रेजी बोलना तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। शिक्षक 30 जून तक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। स्टेशन अलाट होने पर संबंधित शिक्षक को डीएमएस या डीएसएस के पद पर कम से कम तीन वर्ष तक कार्य करना होगा।

वहीं जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में तीन साल बचे हुए हैं, वह इस पद पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। रेवाड़ी जिले में पिछले करीब दो सालों से जिला विज्ञान विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा है।

डीएसएस व डीएमएस पर रहती है इन गतिविधियों की जिम्मेदारी

जिला विज्ञान विशेषज्ञ पर स्कूलों में विज्ञान लैब का निरीक्षण करने तथा स्कूलों में विज्ञान मेले सहित अन्य गतिविधियों के आयोजन की जिम्मेदारी रहती है। वहीं गणित विशेषज्ञ पर भी स्कूलों में गणित संबंधित गतिविधियों का अवलोकन करने तथा उनको बढ़ावा देने सहित अन्य गतिविधियों की जिम्मेदारी होती है।

बिना विलंब शुल्क एक जुलाई तक आवेदन करें

वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) की पूरक परीक्षा जुलाई-2022 के लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के एक जुलाई तक आवेदन फार्म भर सकते हैं। पहले अंतिम तारीख 28 जून निर्धारित की गई थी।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2022 के लिए परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क अर्थात 800 रुपये सामान्य शुल्क सहित एक जुलाई तक आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। बाद में 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ दो से चार जुलाई तथा एक हजार के साथ पांच जुलाई से सात जुलाई तक बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन भर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी