नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई आराधना

मंदिरों में धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है। शहर के प्रमुख दुर्गा मंदिर गोलचक्कर स्थित प्राचीन देवी मंदिर नई बस्ती स्थित देवी मंदिर बड़ा तालाब स्थित माता मंदिर में सुबह व शाम में दुर्गा मां की विशेष आरती हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:12 PM (IST)
नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई आराधना
नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की हुई आराधना

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की गई। मंदिरों में धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है। शहर के प्रमुख दुर्गा मंदिर, गोलचक्कर स्थित प्राचीन देवी मंदिर, नई बस्ती स्थित देवी मंदिर, बड़ा तालाब स्थित माता मंदिर में सुबह व शाम में दुर्गा मां की विशेष आरती हो रही है। हालांकि मंदिरों में कोरोना संक्रमण के चलते विशेष एहतियात बरती जा रही है। घंटी बजाने पर पूरी तरह से रोक है। सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर कन्याओं को जिमाने का प्रचलन है। श्रद्धालु अपनी सुविधा और आस्था अनुसार इन तीन दिनों के दौरान माता की कढ़ाई करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कन्या को प्रसाद खिलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि लोग अपने बच्चों को घर से बाहर कम ही भेज रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीनिवास शास्त्री का कहना है कि घर में मौजूद कन्या को ही प्रसाद खिलाकर व्रत खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त गोमाता को अवश्य भोजन कराएं, इससे पुण्य की प्राप्ति होगी। मंदिरों में सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी