ढाई हजार लोगों को टीका लगा चुकी हैं मनोज

ज्ञान प्रसाद रेवाड़ी नवरात्र पर शक्ति स्वरूप मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की नौ दिन तक आराधना क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:39 PM (IST)
ढाई हजार लोगों को टीका लगा चुकी हैं मनोज
ढाई हजार लोगों को टीका लगा चुकी हैं मनोज

ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी

नवरात्र पर शक्ति स्वरूप मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की नौ दिन तक आराधना कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। कोरोना काल में ऐसी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जो कोविड संक्रमितों का उपचार करने के साथ स्वयं को व स्वजन को संक्रमण मुक्त रखने की जिम्मेदारी निभा रही हैं, वह भी देवी का ही रूप है। फिदेड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता मनोज यादव पिछले एक साल से अधिक समय से बिना अवकाश लिए लगातार जिम्मेदारियां निभा रही हैं। वर्तमान में वह अकेली करीब 2500 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगा चुकी हैं। इससे पहले भी वह सैकड़ों कोविड संक्रमितों के घर-घर जाकर सैंपलिग, बुखार का माप, आक्सीजन जांच के साथ दवा और परामर्श देने का काम किया है। आत्मबल कमजोर नहीं होने दिया एएनएम मनोज यादव कहती हैं कि कोरोना काल के दौरान जब संक्रमित हुए लोगों के घर जाकर सावधानी बरतने की सलाह देते थे तो उन्हें ही उल्टा सुना दिया जाता था लेकिन अब लोगों का व्यवहार बदल रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ा है। पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक मुश्किल से तीन या चार दिन ही अवकाश लिया है। अवकाश के दौरान भी जरूरत पड़ने पर अपने कार्य क्षेत्र में सक्रिय रहीं। कोरोना काल में जो जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला, वह किसी चुनौती से कम नहीं था। वह कहती हैं कि उन्हें सुकून है कि इतनी भागदौड़ करने के बावजूद वह संक्रमित नहीं हुई हैं। सरकार और विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का ईमानदारी पूर्वक पालन किया। मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, नियमित रूप से सैनिटाइज और साबुन से हाथ धोने के साथ सकारात्मक सोच के साथ काम करने की प्रेरणा से ही सबकुछ सकारात्मक हुआ है।

chat bot
आपका साथी