हरीश मलिक बने सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान

सेक्टर-4 चार मॉडल टाउन स्थित सीनियर सिटीजन क्लब की ओर से मासिक बैठक का आयोजन क्लब सभागार में प्रधान हरिश मलिक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 10 मई को निर्वाचित क्लब की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी में से क्लब के पदाधिकारियों का चयन किया गया। क्लब महासचिव डॉ. कंवर ¨सह यादव ने बताया कि क्लब के मुख्य संरक्षक नरेश चौहान, संरक्षक मंडल सदस्य जीएल यादव, मुरारीलाल शर्मा, राज¨सह यादव. प्रधान हरीश मलिक, उपप्रधान आरए कौशिक, महासचिव डॉ. कँवर ¨सह यादव, कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव जगदीश चंद्र यादव, सह-सचिव रामौतार यादव, प्रचार सचिव रवि अरनेजा सहित 11 सदस्यों को पदभार सौंपे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 05:38 PM (IST)
हरीश मलिक बने सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान
हरीश मलिक बने सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सेक्टर-चार मॉडल टाउन स्थित सीनियर सिटीजन क्लब की ओर से मासिक बैठक का आयोजन क्लब सभागार में प्रधान हरिश मलिक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 10 मई को निर्वाचित क्लब की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी में से क्लब के पदाधिकारियों का चयन किया गया। क्लब महासचिव डॉ. कंवर ¨सह यादव ने बताया कि क्लब के मुख्य संरक्षक नरेश चौहान, संरक्षक मंडल सदस्य जीएल यादव, मुरारीलाल शर्मा, राज ¨सह यादव, प्रधान हरीश मलिक, उपप्रधान आरए कौशिक, महासचिव डॉ. कंवर ¨सह यादव, कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव जगदीश चंद्र यादव, सहसचिव रामोतार यादव, प्रचार सचिव रवि अरनेजा सहित 11 सदस्यों को पदभार सौंपे गए।

बैठक में जिला सचिवालय, नागरिक अस्पताल तथा सभी बैंकों में वरिष्ठजनों की सुविधाओं के लिए उपायुक्त द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस अवसर पर सुखदेव आर्य, किशनलाल यादव, कप्तान पीएस यादव, रोशनलाल यादव, यादराम जांगिड, गजराज¨सह यादव, दयाराम आर्य, केएल कोहली, एसएन सैनी, एमएस कोसलिया, जोहरी ¨सह चोकन, पृथ्वी ¨सह यादव, परमानंद वसु, जगदीश पाहवा, टाहला राम, शंकर ¨सह यादव आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी