31 जनवरी को मनाया जाएगा वादाखिलाफी दिवस

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बृहस्पतिवार को नेहरू पार्क में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 11:09 PM (IST)
31 जनवरी को मनाया जाएगा वादाखिलाफी दिवस
31 जनवरी को मनाया जाएगा वादाखिलाफी दिवस

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बृहस्पतिवार को नेहरू पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिला प्रधान एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह ने की। बैठक में आगामी 31 जनवरी को केंद्र सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी दिवस मनाने व ट्रेड यूनियन की हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा की गई।

बैठक में एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि नौ दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आंदोलन स्थगित कर मोर्चो को उठाया गया था, उसमें से सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। अभी तक आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से कुछ कागजी कार्यवाही हुई है। केंद्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल सरकार की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। राज्य सरकारों को केंद्र सरकार की तरफ से कोई पत्र भी नहीं भेजा गया। किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए भी कोई कार्यवाही अथवा घोषणा नहीं हुई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर अभी तक कोई कमेटी गठित नहीं की गई और न ही कमेटी के स्वरूप की कोई जानकारी दी गई है। सरकार के खिलाफ आगामी 31 जनवरी को देश भर में वादाखिलाफी दिवस मनाया जाएगा। सुभाष पार्क में सुबह 11 बजे प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा आगामी 23 व 24 फरवरी को होने वाली ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को भी समर्थन देगा। बैठक में समय सिंह, पृथ्वी सिंह, रामकुमार, रामोतार याद, सभाचंद नंबरदार, सत्यपाल चौधरी, राकेश, राजपाल सिंह व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी