जसकरण हत्याकांड : तीन दिन के रिमांड पर तीसरा आरोपित जगदीश

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सरस्वती विहार निवासी जसकरण की हत्या में शामिल तीसरे आरोपित 38 वर्षीय जग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:15 PM (IST)
जसकरण हत्याकांड : तीन दिन के रिमांड पर तीसरा आरोपित जगदीश
जसकरण हत्याकांड : तीन दिन के रिमांड पर तीसरा आरोपित जगदीश

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सरस्वती विहार निवासी जसकरण की हत्या में शामिल तीसरे आरोपित 38 वर्षीय जगदीश को सेक्टर 29 थाना पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर ले लिया। उसे बुधवार रात उत्तराखंड के चमोली जिले के गांव परमगढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बृहस्पतिवार शाम पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम पहुंची थी। इधर, रिमांड पूरा होने के बाद मुख्य आरोपित बुजुर्ग हरनेक ¨सह ढिल्लो को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।

डीएलएफ फेज दो निवासी 75 वर्षीय हरनेक ¨सह ढिल्लो ने अपनी पत्नी गुरमेल कौर ढिल्लो एवं जानकार जगदीश के साथ मिलकर 14 अक्टूबर को जसकरण की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद बुजुर्ग व जगदीश बाजार से मांस काटने वाला चाकू खरीदकर लाया और शव के 20 से अधिक टुकड़े किए। शव के टुकड़े करने में जगदीश ने विशेष भूमिका निभाई थी। तीन टुकड़े अब तक मिल चुके हैं। दो टुकड़े पंजाब के लुधियाना के दोराहा नहर के नजदीक से बरामद किए गए थे जबकि एक टुकड़ा दिल्ली में ¨सधु बॉर्डर के नजदीक से बरामद किया गया। तीनों का टुकड़ों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है।

तीसरे आरोपित से साफ हो जाएगा पूरा मामला

उम्मीद है कि अब तीसरे आरोपित जगदीश की गिरफ्तारी के बाद शव के बाकी टुकड़ों की भी जल्द बरामदगी हो सकती है। बुजुर्ग की उम्र 75 साल से अधिक है। इस वजह से कुछ बातें उसे याद नहीं। वैसे मामले में अब केवल जिस हथियार से हत्या की गई एवं हत्या करने के बाद जिस हथियार से शव के टुकड़े किए गए दोनों की बरामदगी शेष रह गई है। जांच के मुताबिक जसकरण से बुजुर्ग ने 40 लाख रुपये ले रखे थे। जब पैसे वापस करने के लिए कहा तो बुजुर्ग ने अपनी कोठी में बुलाकर जसकरण की हत्या कर दी। जब बुजुर्ग को लगा कि पुलिस शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर सकती है तो अपनी पत्नी के साथ मिलकर जीवनलीला समाप्त करने का प्लान बना लिया। 20 अक्टूबर की देर रात पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बचा लिया। सेक्टर 29 थाना प्रभारी अजयबीर भड़ाना ने बताया कि जगदीश कुक का काम करता था। वह कभी-कभी बुजुर्ग के घर पर आकर रुकता था। पूछताछ से साफ होगा कि हत्याकांड में भूमिका निभाने के लिए बुजुर्ग ने उसे कितने पैसे दिए थे। वैसे फिलहाल सबसे अधिक जोर हथियारों की बरामदगी पर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी