दोस्तों के साथ नहाने गया आइटीआइ का छात्र नहर में डूबा

संवाद सहयोगी, कोसली: जवाहर लाल नेहरू नहर में चार सहपाठियों के साथ नहाने गया युवक डूब गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 08:02 PM (IST)
दोस्तों के साथ नहाने गया आइटीआइ का छात्र नहर में डूबा
दोस्तों के साथ नहाने गया आइटीआइ का छात्र नहर में डूबा

संवाद सहयोगी, कोसली: गांव कान्हडवास के निकट जवाहर लाल नेहरू नहर में चार सहपाठियों के साथ नहाने गया कोसली आइटीआइ का एक छात्र डूब गया। छात्र की तलाश के लिए देर रात तक सर्च अभियान चला, लेकिन उसका पता नहीं चला।

कोसली आइटीआइ के छात्र रवि, नवीन, सतेंद्र, हैप्पी व ललित बृहस्पतिवार दोपहर नहर पर नहाने के लिए गए थे। काफी देर तक नहाने के बाद चार छात्र तो नहर से बाहर आ गए। लेकिन, कोसली बिजली कॉलोनी निवासी ललित उर्फ मोनू गहरे पानी में डूब गया। चारों छात्र घबरा गए तथा पुलिस कंट्रोल रूम व ललित के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। नहर पूरी तरह भरी होने के कारण छात्र की तलाश में गोताखोरों का भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा नहर भी बंद कराई गई, जिसके बाद पानी का स्तर कुछ कम हुआ। ललित के पिता राकेश बिजली निगम में कार्यरत हैं तथा कोसली की निगम कालोनी में ही रहते हैं।

chat bot
आपका साथी