आइजीयू ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने मई माह में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सोमवार को जारी परिणाम में ए.ए ¨हदी, एमएससी केमिस्ट्री, गणित (कंप्यूटर विज्ञान के साथ) तथा एमकॉम के रेगुलर परीक्षाओं तथा रीअपीअर के परिणाम जारी किए गए। एमए इतिहास के सभी पेपर एवं एमए अर्थशास्त्र व अंग्रेजी रीअपीअर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी दो से तीन दिनों में बाकि सभी कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। कुलपति डॉ. मारकंडे आहूजा तथा कुलसचिव डॉ. मदन लाल ने परीक्षा शाखा को जल्द सभी परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 09:16 PM (IST)
आइजीयू ने घोषित किया परीक्षा परिणाम
आइजीयू ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

जासं, रेवाड़ी: मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने मई में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सोमवार को जारी परिणाम में एमए ¨हदी, एमएससी केमिस्ट्री, गणित (कंप्यूटर विज्ञान के साथ), एमकॉम के रेगुलर परीक्षाओं तथा रीअपीअर के परिणाम जारी किए गए। एमए इतिहास के सभी पेपर एवं एमए अर्थशास्त्र व अंग्रेजी रीअपीअर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी दो से तीन दिनों में बाकि सभी कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है।

---------

विद्यार्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट आइजीयू.एसी.इन पर देख सकते हैं। किसी प्रकार की परेशानी हो तो परीक्षा शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

डॉ. डीपी गोयल, परीक्षा नियंत्रक, आइजीयू।

chat bot
आपका साथी