महाकुंभ के लिए चार स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

गाड़ी संख्या 09565 ओखा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी शुक्रवार से अग्रिम आदेशों तक ओखा से सुबह दस बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून शाम 7.45 बजे आगमन करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 05:32 PM (IST)
महाकुंभ के लिए चार स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन
महाकुंभ के लिए चार स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: हरिद्वार कुंभ मेले के लिए तीन जोड़ी ओखा-देहरादून, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश, बीकानेर-हरिद्वार के मध्य स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा, जबकि उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा का योग नगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी, शुक्रवार से अग्रिम आदेशों तक ओखा से सुबह दस बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून शाम 7.45 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09566 देहरादून-ओखा स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी, रविवार से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से सुबह 5.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर दो बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 11 जनवरी, सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से सुबह 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन ऋषिकेश दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032, ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल 12 जनवरी, मंगलवार से अग्रिम आदेशों तक ऋषिकेश से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह रेल सेवा वाया साबरमती, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे पर यह ट्रेन आबूरोड, पिडवाड़ा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजतरोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल 13 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से रात 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार दोपहर बाद 3.20 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल 14 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से दोपहर बाद 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट तथा सहारनपुर होकर संचालित होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे पर यह रेल सेवा श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक ट्रेन का किया विस्तार:

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का 11 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 01.05 बजे रवाना होकर अगले दिन ऋषिकेश सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है, यह रेल सेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को ऋषिकेश से शाम 5.55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी दोपहर 03.55 बजे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी