सम्मोहित कर मां-बेटी से सोने की चेन व बालियां ठगी

बाजार आई मां-बेटी को एक महिला व युवक ने अग्रसेन चौक के निकट सोने के जेवर ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 05:20 PM (IST)
सम्मोहित कर मां-बेटी से सोने की चेन व बालियां ठगी
सम्मोहित कर मां-बेटी से सोने की चेन व बालियां ठगी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बाजार आई मां-बेटी को एक महिला व युवक ने अग्रसेन चौक के निकट सम्मोहित कर लिया तथा बातों में उलझा कर सोने की चेन व बालियां ठग लीं। आरोपितों के जाने के बाद दोनों को ठगी के बारे में पता लगा तथा पुलिस को शिकायत दी गई। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार गावं गणियार निवासी पूनम शनिवार को अपनी मां सुशीला के साथ बाजार में सामान खरीदने के लिए आई थीं। बाजार से सामान खरीदने के बाद दोपहर में दोनों वापस घर जाने के लिए पैदल नाईवाली चौक पर जा रही थीं। दोनों अग्रसेन चौक के निकट पहुंची तो एक महिला ने उन्हें रोक लिया। महिला के साथ एक युवक भी मौजूद था। युवक के पास एक गठरी थी। बातों में उलझा कर युवक ने एक रुमाल में अपने गले से चेन निकाल रख दी तथा पूनम की सोने की चेन व उनकी मां के कानों से सोने की बालियां भी रखवा ली। युवक ने रुमाल को बांधकर पूनम को दे दिया तथा दोनों वहां से चले गए। महिला व युवक के जाने के बाद पूनम ने रुमाल खोला तो उसमें पांच-पांच रुपये के दो सिक्के, राख व कंकर थे। इसके बाद उन्हें ठगी का पता लगा। उन्होंने महिला व युवक की तलाश की परंतु उनका कहीं पता नहीं लग पाया। पूनम ने शहर थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी