आरटीए कर्मचारी को धक्का दे चालक ओवरलोड ट्रक लेकर फरार

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक ओवरलोड ट्रक के चालक ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर चलते ट्रक से नीचे धक्का दे दिया तथा फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 06:14 AM (IST)
आरटीए कर्मचारी को धक्का दे चालक ओवरलोड ट्रक लेकर फरार
आरटीए कर्मचारी को धक्का दे चालक ओवरलोड ट्रक लेकर फरार

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक ओवरलोड ट्रक के चालक ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर चलते ट्रक से नीचे धक्का दे दिया तथा फरार हो गया। घायल कर्मचारी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान कर्मचारी का मोबाइल भी ट्रक में ही रह गया। कर्मचारी की ओर से चालक के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में शिकायत दी गई है।

पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर को आरटीए विभाग के कर्मचारी दिनेश कुमार, नवीन कुमार, तिलकराज, प्रदीप कुमार व स्नेह कुमार दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा के निकट ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान कर्मचारियों ने एक ट्रक को जांच के लिए रोक लिया। अधिकारियों ने कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश को चालक के साथ ट्रक का वजन कराने के लिए साथ भेज दिया। धारूहेड़ा स्थित फ्लाईओवर के निकट पहुंचने पर चालक ने ट्रक को कांटा पर ले जाने की बजाय हाइवे पर दौड़ा दिया तथा लोहे की रॉड निकाल कर दिनेश को जान से मारने की धमकी दी। धक्का देने से दिनेश सड़क पर गिर गया तथा उसके हाथों व घुटनों में चोट भी लग गई। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया तथा दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के दौरान दिनेश का मोबाइल भी ट्रक में ही गिर गया। पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी