धनौरा में डेंगू का प्रकोप, शिकायत के बाद भी फॉ¨गग नहीं

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:16 PM (IST)
धनौरा में डेंगू का प्रकोप, शिकायत के बाद भी फॉ¨गग नहीं
धनौरा में डेंगू का प्रकोप, शिकायत के बाद भी फॉ¨गग नहीं

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। जिले के गांव धनौरा (चिल्हड़) में डेंगू ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। रोज डेंगू के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। गांव के आठ ग्रामीण अब भी डेंगू की चपेट में है। इनमें से चार को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में फॉ¨गग नहीं कराई गई है।

गांव निवासी मनोज कुमार, रोशनी देवी, सोनिका, मुकुल, मोनिका, अभिषेक, कीर्ति व अमित अब भी डेंगू से पीड़ित है। ग्रामीणों का कहना है कि वे गांव में लोगों को डेंगू होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे चुके हैं, परंतु विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण इस बारे में ग्राम पंचायत को भी सूचित कर चुके हैं। दूसरी ओर, सरपंच बलराम नारा ने बताया कि डेंगू के मामले सामने आने के बारे में ग्राम पंचायत की ओर से स्वास्थ्य विभाग को तीन दिन पूर्व लिखित में सूचना दी जा चुकी है। अब तक न तो कोई टीम जांच के लिए पहुंची है और न ही गांव में फॉ¨गग कराई गई है। जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो और भी ग्रामीण इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी