कंपनी कार्यालय से 17 लाख रुपये की चोरी

बावल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के कार्यालय से 17 लाख रुपये चोराी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 06:47 PM (IST)
कंपनी कार्यालय से 17 लाख रुपये की चोरी
कंपनी कार्यालय से 17 लाख रुपये की चोरी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के कार्यालय से 17 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत कर्मचारी के कार्यालय में पहुंचने पर चोरी के बारे में पता लगा। कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक व्यक्ति चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-पांच निवासी अनिल सहारण ने कहा है कि उन्होंने बावल औद्योगिक सेक्टर-तीन में वैदिक टेस्ट हाउस लेबोरेटरी के नाम से कंपनी लगाई हुई है। तीन नवंबर को कंपनी के ग्रुप डायरेक्टर प्रदीप नांदल जयपुर जाते समय कुछ समय के लिए कंपनी में रुके थे। बेटे की शादी के खर्च के लिए प्रदीप नांदल के पास 17 लाख रुपये थे, जो एक बैग में रखे हुए थे। बावल में रुकने के दौरान उनका जयपुर जाना रद हो गया। उन्हें अचानक रोहतक जाना पड़ गया था। रोहतक जाने से पहले उन्होंने नकदी से भरा बैग अनिल सहारण को दे दिया। अनिल ने बैग को अपने कार्यालय की अलमारी में रख दिया तथा ताला लगा दिया। छह नवंबर को एचआर में कार्यरत दिनेश कुमार कार्यालय में पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। दिनेश ने ताला टूटे होने क सूचना अनिल को दी। वह मौके पर पहुंचे तो अंदर अलमारी व दरवाजे के ताले भी टूटे पड़े थे। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी कंपनी में पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दरवाजे का ताला तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। वही व्यक्ति कार्यालय से बैग लेकर बाहर निकलता हुआ भी दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। अनिल के अनुसार बैग में नकदी के साथ-साथ सोने की गिन्नी भी थी। कसौला थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी