आइटीआइ में दाखिलों का अंतिम दिन आज

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला के लिए आवेदन करने का 20 जुला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 06:35 PM (IST)
आइटीआइ में दाखिलों का अंतिम दिन आज
आइटीआइ में दाखिलों का अंतिम दिन आज

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला के लिए आवेदन करने का 20 जुलाई को अंतिम तारीख है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दाखिला नहीं मिल पाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को काउंसि¨लग के बाद दाखिला दिया जाएगा। चार चरणों में होने वाली काउंसि¨लग के बाद किसी आइटीआइ में सीटें रिक्त रहती हैं तो फिर से दाखिला की उम्मीद जग सकती है।

काउंसि¨लग में ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी:

जो विद्यार्थी 20 जुलाई तक आनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें काउंसि¨लग में आते वक्त जरूरी डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करना होगा। इसमें आवेदन पत्र का ¨प्रटआउट, सीट अलॉटमेंट लैटर, तीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक व जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी, आय, चरित्र प्रमाण पत्र की दो दो प्रतियां शामिल हैं।

राजकीय महिला आइटीआइ में भी सीटों से अधिक आवेदन:

शहर के राजकीय महिला आइटीआई में विभिन्न ट्रेड्स में दाखिलों के लिए छात्राओं ने अच्छा रुझान दिखाया है। ¨प्रसिपल गीता रानी के अनुसार इस बार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिला आइटीआई में शत प्रतिशत सीटों पर दाखिला का लक्ष्य रखा हुआ है। इसके अलावा भी छात्राओं का अच्छा रूझान रहा है। सरकार इस आइटीआई पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए छात्राओं को पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के अवसर भी मुहैया कराने के प्रयास किए जाते हैं। विभिन्न कोर्स के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा, आत्मरक्षा व संस्कार संबंधी अन्य गतिविधियां भी कराई जाती हैं।

24 को लगेगी पहली मेरिट:

दिनांक कार्यक्रम

24 जुलाई पहली मेरिट सूची जारी

25-28 जुलाई: पहली मेरिट सूची के आधार पर फीस भरी जाएगी।

29 जुलाई रिक्त सीटों की स्थिति

29-30 जुलाई विद्यार्थियों को ऑप्शन बदलने के लिए पोर्टल आरंभ

31 जुलाई दूसरी मेरिट सूची जारी।

1-3 अगस्त दूसरी मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों के दाखिले।

-------------------------

दाखिला से संबंधित सभी प्रकार की विस्तृत जानकारी वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यू.आइटीआई.एचआरवाइ.कॉम में उपलब्ध है। प्रथम मेरिट सूची 24 जुलाई को जारी की जाएगी। जो विद्यार्थी 20 जुलाई शाम पांच बजे तक आनलाइन आवेदन करेंगे केवल वही अंतिम चरण तक दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

- सुनील कुमार, ¨प्रसिपल राजकीय बाल आइटीआई रेवाड़ी।

chat bot
आपका साथी