एनएच-71 पर अंडरपास की मंजूरी पर जताया आभार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-71 पर गांव मांढैया-खलीलपुरी व रामगढ़ चौक पर मंजूर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 03:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 03:25 PM (IST)
एनएच-71 पर अंडरपास की मंजूरी पर जताया आभार
एनएच-71 पर अंडरपास की मंजूरी पर जताया आभार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-71 पर गांव मांढैया-खलीलपुरी व रामगढ़ चौक पर मंजूर किए गए अंडरपास के लिए ग्रामीणों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय ¨सह यादव का आभार जताया। बुधवार को दिल्ली रोड पर बीर ¨सह नंबरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में गांव श्योराज माजरा, खलीलपुरी, रामगढ, भगवानपुर इत्यादि गांव के मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि उक्त गांवों में आए दिन दुर्घटना हो रही है। हादसों की वजह से अब तक काफी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। यहां पर अंडरपास बनने जरूरी हो गए थे। इसलिए मौजिज लोगों ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव के नेतृत्व में एनएचएआइ के चेयरमैन युद्धवीर ¨सह से मिलकर समस्या से अवगत कराया था। इस पर कार्यवाही करते हुए एनएचएआई की टीम ने यहां पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद रामगढ़ भगवानपुर चौक व खलीलपुरी-मांढैया चौक पर अंडरपास को मंजूरी दी है। जल्द ही दोनों स्थानों पर अंडरपास का कार्य शुरू होगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस हाईवे पर वाहन तेजी से गुजरते हैं, लेकिन अंडरपास के बनने से एक दर्जन से अधिक गांवों को फायदा होगा।

इस मौके पर सरपंच करतार ¨सह, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर सूबे ¨सह, बेगराज, चंदगीराम, अनिल कुमार, नरेंद्र ¨सह, रामनिवास, श्यारोज माजरा से पूर्व सरपंच मास्टर वेद प्रकाश, मेजर सुल्तान ¨सह, सूबेदार ओमप्रकाश यादव, राजेंद्र ¨सह, कुलदीप ¨सह, खलीलपुरी से कंवर ¨सह पूर्व सरपंच, रतन लाल पूर्व सरपंच, रामगढ़ से राजेंद्र ¨सह, डॉ. रामफल यादव, राममेहर ¨सह, रोहित कुमार, अभिषेक, अविनाश, हेडमास्टर महेंद्र ¨सह, रवि शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी