चालक-परिचालक ने 39 हजार रुपये लौटाकर दिखाई ईमानदारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रोडवेज के रेवाड़ी डिपो के परिचालक प्रेम ¨सह एवं चालक कर्ण ¨सह ने एक यात्री क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:00 PM (IST)
चालक-परिचालक ने 39 हजार रुपये लौटाकर दिखाई ईमानदारी
चालक-परिचालक ने 39 हजार रुपये लौटाकर दिखाई ईमानदारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रोडवेज के रेवाड़ी डिपो के परिचालक प्रेम ¨सह एवं चालक कर्ण ¨सह ने एक यात्री के बस में छूटे बैग एवं उसमें रखे 38915 रुपये की राशि लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। चालक-परिचालक की इस ईमानदारी पर रोडवेज अधिकारियों ने सराहना करते हुए इससे सभी को प्रेरणा मिलेगी। 22 अप्रैल को रेवाड़ी से सुबह साढ़े चार बजे चालक कर्ण ¨सह व परिचालक प्रेम ¨सह चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे। धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में कार्य करने वाला पंजाब के जिला होशियारपुर निवासी रेशम ¨सह भी अपने घर जाने के लिए धारूहेड़ा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था। रोडवेज बस जब सुबह 8 बजे गोहाना के ढाबा पर रूकी तो रेशम ¨सह नित्यकर्म के लिए चला गया। इसी दौरान बस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। बस के चंडीगढ़ पहुंचने पर प्रेम ¨सह को यह बैग मिला और उन्होंने जब बैग खोला तो उसमें 38,915 रुपये की नकद राशि के साथ आधार कार्ड, बैंक की पास बुक सहित कंपनी का पहचान पत्र मिला। कंपनी के पहचान पत्र पर कंपनी से रेशम ¨सह का नंबर लेकर उन्होंने उनसे संपर्क किया। इसके बाद शनिवार को रेशम कार्यशाला में पहुंचे, जहां पर रोडवेज अधिकारियों की मौजूदगी में नकदी के साथ अन्य दस्तावेज सौंप दिए। रेशम ने बताया कि बस निकलने के बाद उसे लगा नहीं था कि उसके पैसे वापस मिल जाएंगे। रोडवेज अधिकारियों ने चालक-परिचालक की ईमानदारी की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी