दो बार शिकायत के बाद भी नहीं मिली पैमाइश नकल

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: सीएम ¨वडो पर आने वाली शिकायतों की गंभीरता पर एक के बाद एक सवालिया निशा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 06:56 PM (IST)
दो बार शिकायत के बाद भी नहीं मिली पैमाइश नकल
दो बार शिकायत के बाद भी नहीं मिली पैमाइश नकल

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

सीएम ¨वडो पर आने वाली शिकायतों की गंभीरता पर एक के बाद एक सवालिया निशान लग रहे हैं। काम महज एक पैमाइश की नकल लेने का है जो कि संभवत: महज 10 से 15 मिनट का कार्य है लेकिन बेरली खुर्द गांव का 80 साल का बुजुर्ग इस नकल के लिए पिछले दो सालों से परेशान घूम रहा है। हालात यह है कि सीएम ¨वडो में एक नहीं अपितु दो बार शिकायत दी गई लेकिन पैमाइश की नकल नहीं दी गई है। परेशान बुजुर्ग प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भी शिकायत भेज चुका है लेकिन उसकी शिकायत रद्दी की टोकरी में चली गई। बेरली खुर्द गांव निवासी बुजुर्ग श्रद्धानंद यादव ने बताया कि उसने कुछ साल पहले सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ लगती अपनी जमीन की पैमाइश कराई थी। उस समय उसने पैमाइश की नकल के लिए उसी समय उपायुक्त एवं तहसीलदार को शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तत्पश्चात सीएम ¨वडो शुरू होने के बाद उसने वर्ष 2015 में शिकायत दी थी। इस शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने उसे पैमाइश की नकल उपलब्ध नहीं कराई और जब उसने दोबारा शिकायत की तो भी कोई सुनवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने इस संबंध में प्रधानमंत्री तथा सीएम कार्यालय को पत्र भेजा था लेकिन उसका कोई भी जवाब नहीं आया।

chat bot
आपका साथी