परिवार को कमरों में बंद कर पांच घरों से लाखों की चोरी

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी: क्षेत्र के गांव खानपुर में बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने पांच घरों में सें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 06:50 PM (IST)
परिवार को कमरों में बंद कर पांच घरों से लाखों की चोरी
परिवार को कमरों में बंद कर पांच घरों से लाखों की चोरी

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी: क्षेत्र के गांव खानपुर में बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने पांच घरों में सेंध लगा दी। चोरों ने अंदर सो रहे परिवार के सदस्यों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया। सुबह उठने पर चोरी का पता लगा। चोर पांचों घरों से लाखों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना के बाद भिवाड़ी एएसपी भी मौके पर पहुंचे। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में रोष है।

खानपुर के पूर्व सरपंच धनीराम ने बताया कि चोरों ने गांव निवासी प्रहलाद, मुकेश, मनोज, भरत¨सह व रामस्वरूप के घर में रात को चोरों ने सेंध लगाई है। परिवार के सभी सदस्य कमरों के अंदर सोए हुए थे। चोरों ने कमरों को बाहर से बंद कर दिया तथा घरों को खंगाला डाला। शुक्रवार की सुबह कमरों के बाहर से बंद मिलने पर पड़ोसियों की मदद से खुलवाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एएसपी राजेन्द्र कुमार व भिवाड़ी एसएचओ महावीर ¨सह शेखावत भी मौके पर पहुंच गए। चोर पांचों घरों से करीब आठ-दस लाख रुपये की नगदी, जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने हरियाणा से सीमा लगने के कारण खानपुर में पुलिस चौकी खोलने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने व पूर्व में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है। गत वर्ष सितंबर माह में भी तीन घरों में तकरीबन 20-25 लाख रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

chat bot
आपका साथी