ओरिएंटल बैंक के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: ओरिएंटल बैंक की कसौला चौक शाखा ने बैंक के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आ

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 05:35 PM (IST)
ओरिएंटल बैंक के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम
ओरिएंटल बैंक के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

ओरिएंटल बैंक की कसौला चौक शाखा ने बैंक के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना व सरपंच राजपाल कसाना थे।

कार्यक्रम में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक ईश्वर जलवा ने लोगों को जमा राशि, ऋण योजनाओं व कैशलेस प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित थे।

इसी क्रम भिवाड़ी स्थित ओरिएंटल बैंक के स्थापना दिवस पर रविवार को गोपीनाथ अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ओरिएंटल बैंक,

रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति, गोपीनाथ हॉस्पिटल व एसएस हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ओरिएंटल बैंक के एजीएम जान मोहम्मद, गोपीनाथ हॉस्पिटल के एमडी डॉ. नीरज अग्रवाल, एसएस हॉस्पिटल के एमडी डॉ. राजेश यादव, रोटरी क्लब आफ भिवाड़ी शक्ति की प्रेसिडेंट ममता अग्रवाल व रेवाड़ी ब्लड बैंक के डॉ. नरेंद्र यादव ने किया। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया, जिसे रेवाड़ी ब्लड बैंक से आई मेडिकल टीम के सुपुर्द किया गया।

इस मौके पर ओरिएंटल बैंक के एजीएम जान मोहम्मद, सीनियर मैनेजर शशिराज, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. राजेश यादव, डॉ. विपुला, डॉ. सुरेश, डॉ. नरेंद्र यादव, पंकज अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति की प्रेसिडेंट ममता अग्रवाल, सेक्रेट्री गौरी देशपांडे, आशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ज्योति किरण, नीता अग्रवाल, मीना जैन, डॉ. नवनीता शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

----------------------

कोसली में मनाया गया स्थापना दिवस

कोसली: ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की 75वीं वर्षगांठ कोसली शाखा परिसर में प्रबंधक अमित लाखरा ने कहा कि बैंक 1943 में लाहौर में स्थापित हुआ था। उन्होंने कहा कि नोट बंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस का जो सपना संजोया है उसे बैंक 2018 तक 90 प्रतिशत तक पूरा कर देगा। बैंक को यह उम्मीद है कि ग्राहक अपना सहयोग इसी प्रकार बनाएं रखेंगे।

इस अवसर पर नाहड़ ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन श्याम यादव, संदीप यादव, प्रवेश, रामचंद्र, शीशपाल, कृष्ण मित्तल, प्रवीण गर्ग, नाहड़ के बीडीपीओ अजीत चहल, भूपेन्द्र, रामफल, कवंर ¨सह, लखेन्द्र, संजीव अरोड़ा, मुख्तुल, सरपंच नरेन्द्र ¨सह, जय ¨सह व भाकली गांव की सरपंच रूकसाना समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी