नाटक प्रस्तुत कर गीता का बताया महत्व

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : धरचाना स्थित सीआर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नाटक

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 04:40 PM (IST)
नाटक प्रस्तुत कर गीता का बताया महत्व

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : धरचाना स्थित सीआर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर गीता के संदेश को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

नाटक में नीतू, ललिता, जितेंद्र, मनीष, अमन ने सराहनीय प्रदर्शन कर कर्म के महत्व को बताया। टोपाज हाउस की प्रभारी पूजा चौधरी ने बच्चों को गीता के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी। स्कूल निदेशक हरिओम सिवाच ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए गीता के संदेश को व्यवहार में लागू करने का आह्वान किया। प्राचार्य मधु यादव ने गीता जयंती मनाने व कर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को जीवन में गीता से शिक्षा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी