आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने की ओर अग्रसर रेवाड़ी बार

जासं, रेवाड़ी:जिला न्यायिक परिसर में अधिवक्ताओं के नए चैंबर निर्माण प्रक्रिया पूरा होने के बाद रेवाड़ी

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:49 PM (IST)
आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने की ओर अग्रसर रेवाड़ी बार

जासं, रेवाड़ी:जिला न्यायिक परिसर में अधिवक्ताओं के नए चैंबर निर्माण प्रक्रिया पूरा होने के बाद रेवाड़ी बार बेहतरीन बार के रूप में पहचान बनाएगा। रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर यादव ने कहा कि बुधवार को 288 नए चैंबर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के बाद जल्द ही निर्माण प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपनी सुविधा के अनुसार चैंबरों का निर्माण करा सकेंगे। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधान शमशेर यादव ने एसोसिएशन की ओर से अतिथियों और अधिवक्ताओं के साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत और आभार प्रकट करते हुए वर्ष भी गतिविधियां प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी बार अब प्रदेश के बेहतरीन सुविधा और उच्च स्तर की श्रेणी में आ चुकी है। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से रेवाड़ी बार अन्य जिलों के लिए आदर्श होगा। 288 नए चैंबर बनने बे बाद कुल चैंबरों की संख्या 514 हो जाएंगे तथा अधिवक्ताओं को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अभी रेवाड़ी बार में 226 चैंबर हैं।

chat bot
आपका साथी