90 विधायकों को नोटिस के मामले की सुनवाई 25 जुलाई को

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई ¨हसा व आगजनी को लेकर स्थानीय अदालत में द

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 07:44 PM (IST)
90 विधायकों को नोटिस के मामले की सुनवाई 25 जुलाई को

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई ¨हसा व आगजनी को लेकर स्थानीय अदालत में दायर याचिका पर अदालत आगामी 25 जुलाई को सुनवाई करेगी। सत्यबीर द्वारा सिविल जज (जूनियर डिविजन) विवेक ¨सह की अदालत में प्रदेश के सभी 90 विधायकों, दस सांसदों, चीफ आफ आर्मी स्टाफ, मुख्य सचिव हरियाणा, डीजीपी हरियाणा व गृह सचिव हरियाणा के खिलाफ फरवरी माह में इस्तगासा दायर किया गया था।

26 फरवरी को अदालत में दायर इस्तगासा में सत्यबीर ने कहा था कि गत 20 फरवरी को उन्हें अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन जाम के कारण वह दिल्ली नहीं पहुंच पाया और उनकी बीमार पत्नी की तबीयत और खराब हो गई। इस परिस्थिति के लिए सभी विधायक व सांसद जिम्मेदार हैं। सेनाध्यक्ष जहां जाम खुलवाने के लिए कार्रवाई नहीं करा पाए, वहीं सरकार भी अपना दायित्व नहीं निभा पाई। इसके लिए इन सभी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। सिविल जज विवेक ¨सह की अदालत द्वारा गत 31 मार्च को सभी विधायकों व सांसदों सहित 104 को नोटिस जारी किए गए थे। अब मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

chat bot
आपका साथी