मंडी नहीं बनेंगे विद्यालयों के प्रांगण: रामबिलास

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विश्वकर्मा शिक्षा समिति द्वारा संचालित क्षेत्र के प्रतिष्ठित विश्वकर्मा

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 08:14 PM (IST)
मंडी नहीं बनेंगे विद्यालयों के प्रांगण: रामबिलास

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विश्वकर्मा शिक्षा समिति द्वारा संचालित क्षेत्र के प्रतिष्ठित विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह रविवार को पुष्प वाटिका में आयोजित किया गया। समारोह के शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ¨सह थे, जबकि समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पहुंचे। बतौर विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास मौजूद थे, जबकि दोनों सत्रों की अध्यक्षता उद्यमी लक्ष्मीनारायण ने की।

शिक्षा मंत्री ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालिक विश्वकर्मा वरि. माध्यमिक स्कूल जैसी संस्थाओं को जहां हर संभव मदद का भरोसा दिया, वहीं स्कूल परिसर में ड्रेस, किताब, स्टेशनरी आदि की दुकान चलाने वाले निजी स्कूलों को फटकार लगाते हुए कहा कि निजी स्कूलों से सरकार का विरोध नहीं है, लेकिन उनके परिसरों को मंडी नहीं बनने देंगे। राव नरबीर ¨सह ने कहा कि सरकार चुनाव घोषणा पत्र पूरा करेगी। पांच वर्ष में हर वादा पूरा होगा।

----------इनसेट:-----

शेक्सपियर को पढ़ें, लेकिन मुंशी प्रेमचंद याद रहे

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दोहराया कि गीता को हर हालत में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, क्योंकि संस्कारी शिक्षा के बल पर ही भारत पुन: जगत गुरु की उपाधि हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते में सम्मान की कमी आ रही है। यह ठीक नहीं है। हमें आधुनिकता के साथ आगे तो बढ़ना चाहिए, लेकिन पारंपरिक-संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। हम शेक्सपियर को पढ़ें लेकिन मुंशी प्रेम चंद को न भूलें।

-----इनसेट:-------

निर्माण के देवता हैं विश्वकर्मा: कापड़ीवास

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पहुंचे रेवाड़ी के विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान निर्माण के देवता थे। उनकी भव्य निर्माण कला से स्वयं लक्ष्मी अभिभूत हो गई थी। उन्होंने कहा कि तकनीक विकास की धुरी है। आज के विद्यार्थी गुणात्मक शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

----------

इनसेट: --------

पूरे होंगे सभी चुनावी वादे: नरबीर

शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ¨सह ने कहा कि भाजपा सरकार हर चुनावी वादा पूरा करेगी। पंच वर्षीय कार्ययोजना के आधार पर सरकार काम कर रही है। चुनाव घोषणा पत्र का हर वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को कला-कौशल, भवन निर्माण एवं वास्तुकला का अनुपम ज्ञान दिया है। इस अवसर पर राजेश दत्त शर्मा, सेनि सेशन जज जय¨सह जांगड़ा, जगदीश शर्मा, समिति के प्रधान राजकुमार जांगिड़, दयानंद शर्मा, जयभगवान शर्मा, धीरज शर्मा, नरेश शर्मा, रत्नेश बंसल, दीपा भारद्वाज, मिता गुप्ता, राजेश यादव, सुनील निशल, ओपी शर्मा, युधिष्ठिर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, लक्ष्मण शर्मा व कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी