दो कार्यालयों के ताले तोड़ बैटरी व इंवर्टर चोरी

भिवाड़ी : कस्बे के अलवर बाइपास पर मंगलवार रात चोर दो ऑफिसों के ताले तोड़ कर बैटरी व इंवर्टर चोरी कर

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 05:26 PM (IST)
दो कार्यालयों के ताले तोड़ बैटरी व इंवर्टर चोरी

भिवाड़ी : कस्बे के अलवर बाइपास पर मंगलवार रात चोर दो ऑफिसों के ताले तोड़ कर बैटरी व इंवर्टर चोरी कर ले गए। इससे पहले भी अलवर बाइपास पर दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है। अलवर बाइपास पर स्थित हरिराम अस्पताल के बाहर स्थित मिलेनियम रियलटेक के देवेंद्र ¨सह लोधी व एमजे प्रोपर्टीज के तरुण यादव ने बताया कि गत मंगलवार की शाम को वे अपनी-अपनी ऑफिस बंद करके घर चले गए और सुबह जब वे वापस आये तो उन्हें ऑफिस के शटर के ताले टूटे हुए मिले। कांच का दरवाजा भी टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने अलमारी भी खोल कर देखी परंतु वहां से इंवर्टर व बैटरी ही चोरी करके ले गए। जानकारी मिलने पर भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी केशुराम मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। इसके बाद मामले की रिपोर्ट भिवाड़ी थाने में दी गई। दुकानदारों ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी व चैन स्ने¨चग की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस कई बार अलवर बाईपास पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कह चुकी है, लेकिन अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।

chat bot
आपका साथी