डिजाइन तैयार, पांच करोड़ से बनेगा स्कूल भवन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण क

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 12:59 AM (IST)
डिजाइन तैयार, पांच करोड़ से बनेगा स्कूल भवन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण का डिजाइन तैयार हो गया है। डिजाइन तैयार होने से जल्द इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जग गई है। इस भवन के निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। नए भवन के निर्माण से स्कूल में पढ़ रही उन सैकड़ों छात्राओं को लाभ होगा जो भवन के अभाव में शहर के अलग अलग कोनों में पढ़ाई करने जाने को मजबूर हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तैयार कराए स्कूल के नक्शे को बृहस्पतिवार को उपायुक्त को सौंपा गया। उपायुक्त इसमें कुछ सुधार के साथ एक दो दिन में चड़ीगढ़ भेजेंगे। इसके साथ ही वर्षो से उपेक्षा का शिकार रहे शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन की जगह अब इस स्कूल के लिए बहुमंजिला इमारत तैयार होगी। लंबे समय से स्कूल में नए भवन के निर्माण की मांग भी उठ रही थी। गत पांच नवंबर को स्कूल के निरीक्षण के बाद शिक्षामंत्री द्वारा बीस दिन के अंदर स्कूल भवन का डिजाइन व एस्टीमेट तैयार करके चंडीगढ़ भेजने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया था। बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने उपायुक्त को स्कूल का डिजाइन सौंप दिया।

क्या है नक्शे में : उपायुक्त को सौंपे नक्शे के अनुसार बहुमंजिला भवन में एक ऑडिटोरियम, वृहद पुस्तकालय और आधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर प्रयोगशाला के साथ हवादार कमरे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।

तीन जगह पढ़ रही हैं छात्राएं

जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक छात्रा संख्या वाला स्कूल का यह जर्जर भवन छात्राओं के लिए खतरा बनता जा रहा है। यहां दो-दो या तीन-तीन कमरों का बजट तो आता रहा है लेकिन विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार वर्षो पुरानी मूल बि¨ल्डग को बदलने का कभी प्रस्ताव ही तैयार नहीं किया गया। जगह-जगह कमरे बनने के कारण स्कूल का स्वरूप व सौंदर्य ही बिगड़ गया है। वर्तमान में इस स्कूल में करीब दो हजार छात्राएं हैं। यह संख्या कुछ वर्ष पहले 2500 हजार के आसपास थी लेकिन भवन जर्जर होने और संसाधनों के अभाव ने छात्राओं का इस स्कूल से मोहभंग किया है। इस समय स्कूल की लगभग 150 छात्राएं जहां सेक्टर चार के अस्थायी भवन में पढ़ रही हैं, वहीं 200 छात्राएं सेक्टर एक के स्कूल भवन में पढ़ रही हैं। मूल विद्यालय भवन में अब भी करीब 1750 छात्राएं पढ़ रही हैं, जबकि यहां सुरक्षित माने जाने वाले कमरों कमरों की संख्या महज दस है।

-----------

नए भवन का डिजाइन जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मिल चुका है। करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से तैयार किया जाएगा। थोड़े संशोधन के बाद एक दो दिन में चंड़ीगढ़ भेजा जाएगा।

-डॉ. यश गर्ग, उपायुक्त रेवाड़ी।

chat bot
आपका साथी