मुख्य सड़क पर दूषित पानी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : शहर में सफाई व्यवस्था फिर पटरी से उतर गई है। नालों की सफाई नहीं होने के

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 01:04 AM (IST)
मुख्य सड़क पर दूषित पानी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : शहर में सफाई व्यवस्था फिर पटरी से उतर गई है। नालों की सफाई नहीं होने के कारण दूषित पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। यह आलम तो शहर की मुख्य सड़क का है जिस पर दूषित पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकुलर रोड पर पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण स्थिति दिनोंदिन बदतर हो रही है। पिछले कई दिनों से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बस स्टैंड के प्रवेश एवं निकास द्वार के बाहर जमा हो रहा है। इस कारण सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए यहां पर एक पल के लिए भी ठहरना मुश्किल हो गया है। लापरवाही का आलम यह है कि नगर परिषद प्रशासन इस समस्या को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जिससे इस समस्या की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया। इस कारण यहां पर माहौल काफी गंभीर बना हुआ है, जिसकी वजह आसपास के लोगों के लिए यहां पर ठहरना भी मुश्किल है। यहां बता दें कि नगर परिषद की तरफ से मानसून पूर्व नालों की सफाई कराई गई थी, लेकिन कई स्थानों पर सफाई नहीं होने से फिर वही समस्या पैदा हो गई है। अब प्रमुखत: बस स्टैंड, बावल चौक के पास नाले अक्सर ओवरफ्लो रहते हैं जिसकी वजह से वाहन चालक भी परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी