रेवाड़ी के पूर्व सैनिक पहुंचे जंतर मंतर

जासं, रेवाड़ी : वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जिले से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने जंत

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 01:59 AM (IST)
रेवाड़ी के पूर्व सैनिक पहुंचे जंतर मंतर

जासं, रेवाड़ी : वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जिले से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर पर पहुंचकर धरना दिया। एंटी डिस्क्रिमिनेशन कोर व वायस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संसद घेराव व जंतर मंतर रैली में सरकार से वन रैंक वन पेंशन जल्द से जल्द लागू करने के साथ पूर्व सैनिकों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करने की मांग की गई।

एंटी डिस्क्रिमिनेशन कोर के संयोजक अशोक यादव की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने रैली में भाग लिया। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य मिलिट्री सर्विस पे, जवानों को वेतन का 70 फीसद देने, सेवादारी प्रथा को समाप्त करने, जिला सैनिक बोर्ड, इसीएचएस, सीएसडी कैंटीन आदि में योग्यता के आधार पर जेसीओ, एनसीओ व ओआरएस वर्ग से भी नियुक्तियां करने सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं।

बावल से पूर्व सैनिक सूबेदार रामचंद्र टीकला के नेतृत्व में रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी