किक बा¨क्सग के पदक विजेता का सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: किक बा¨क्सग कप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का रेवाड़ी पहुंचन

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 07:17 PM (IST)
किक बा¨क्सग के पदक विजेता का सम्मान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

किक बा¨क्सग कप चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का रेवाड़ी पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया गया। राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में बीकाम द्वितीय वर्ष के इस खिलाड़ी ने कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा में 24 मई को संपन्न हुए हरियाणा किक बा¨क्सग कप चैंपियनशिप में 65 किग्रा भार के सीनियर वर्ग में यह खिताब जीता है। सोनीपत जिले के शक्ति को पराजित कर स्वर्ण पर कब्जा किया। कालेज पहुंचने पर प्राचार्य डा. इंद्रजीत यादव ने कालेज प्रबंधन की ओर से सम्मानित करते हुए इसे क्षेत्र और कालेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कालेज के अन्य विद्यार्थियों से भी इसी प्रकार का प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने इस खिलाड़ी के हरियाणा ओलंपिक में भी चयन होने पर बधाई दी। दीपक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता महीपाल, माता कृष्णा देवी के आशीर्वाद प्रशिक्षक संदीप यादव के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। इस मौके पर डा. हरिप्रकाश, डा. मुकेश यादव, लच्छीराम, अनिल यादव, मुरारीलाल आदि ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी