इनेलो नेताओं ने किया ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा

संवाद सहयोगी, कोसली: इनेलो की एक प्रदेश स्तरीय टीम ने कोसली हल्के के ओलावृष्टि से प्रभावित गांव पाल्

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 03:40 AM (IST)
इनेलो नेताओं ने किया ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा

संवाद सहयोगी, कोसली: इनेलो की एक प्रदेश स्तरीय टीम ने कोसली हल्के के ओलावृष्टि से प्रभावित गांव पाल्हावास, गुरावड़ा, पहराजवास, सुर्खपुर, शादीपुर व गुड़ियानी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। टीम में शामिल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, विधायक जाकिर हुसैन, गोपी चंद गहलौत, पूर्व विधायक गंगाराम आदि नेताओं ने गावों में जाकर ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गावों में फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुकी है और किसान आज आत्म हत्या की कगार पर आ गया है । इस दुख की घड़ी में इनेलो पार्टी पूर्ण रूप से किसानों के साथ खड़ी है और यह बात विधानसभा में उठाई जाएगी। पार्टी किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये मुआवजे की माग करेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो किसानों को जल्दी से जल्दी मुआवजा दिलाएं जाने की माग भी विधानसभा में रखेगी। इस अवसर पर हल्का अध्यक्ष जगफूल यादव, रामफल कोसलिया, कैलाश राव, किरणपाल यादव, भूप सिंह, राजकुमार, धर्मवीर गामड़िया, राजेन्द्र मोतलियां, घमंड़ी लाल, रोशनलाल, सत्यनारायण सैन, यशवीर, मुकेश राव, नीरज, नरवीर, दलीप सिंह, हरिप्रकाश, हरीराम सुधराना व लख्मीचन्द सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी