किसानों को दी बागवानी संबंधी जानकारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला बागवानी विभाग द्वारा बुधवार को गाव कुंभावास में बागवानी योजना के तहत क

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:21 PM (IST)
किसानों को दी बागवानी संबंधी जानकारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला बागवानी विभाग द्वारा बुधवार को गाव कुंभावास में बागवानी योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक बागवानी डा. बिल्लू यादव ने की। डा. बिल्लू यादव ने कहा कि किसान आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करे। उन्होंने बताया कि आधुनिक तरीके से खेती करने और नई-नई कृषि तकनीकों एंव उत्तम किस्म के बीजों, खाद व दवाइयों की जानकारी रखने के लिए किसानों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने किसानों से जैविक खेती व ड्रिप सिंचाई अपनाने का भी आह्वान किया।

जिला बागवानी अधिकारी डा. महेन्द्र मंत्री ने कहा कि किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए फल, फूल, सब्जियों, बागवानी व औषधीय पौधों की खेती करे तथा विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। फसलों को बदल-बदल कर बोने से खेत की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है। उद्यान विकास अधिकारी डा. प्रेम यादव व बागवानी विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने पोली हाऊस में खीरे, टमाटर व शिमला मिर्च की खेती की तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की। विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को पोली हाऊस की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी किसानों को महेन्द्र कुमार के पोली हाऊस का भी भ्रमण कराया गया।

chat bot
आपका साथी