अतिक्रमण मुक्त होंगे हुडा के तमाम सेक्टर

कृष्ण कुमार, रेवाड़ी: हरियाणा विकास प्राधिकरण के तमाम सेक्टरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 01:07 AM (IST)
अतिक्रमण मुक्त होंगे हुडा के तमाम सेक्टर

कृष्ण कुमार, रेवाड़ी: हरियाणा विकास प्राधिकरण के तमाम सेक्टरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। प्रथम चरण में ब्रास मार्केट सहित हुडा के कामíशयल स्थलों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, जबकि बाद में आवासीय सेक्टरों पर अतिक्रमण हटाओ टीम का हथौड़ा चलेगा।

हुडा के रेवाड़ी संपदा कार्यालय के अधीन रेवाड़ी, कोसली व धारूहेड़ा सहित कई शहरों में औद्योगिक संपदा है। इनमें रेवाड़ी सेक्टर एक में स्थित ब्रास मार्केट अब तक का सबसे बड़ा व्यवसायिक सेक्टर है। इसके अलावा सेक्टर-तीन पार्ट वन, सेक्टर-तीन पार्ट टू, सेक्टर-चार व सेक्टर पाच में भी हुडा ने बाजार विकसित किये है। लेकिन इनमें से अधिकाश सेक्टरों के व्यवसायिक स्थल अतिक्रमण की मार झेल रहे है।

ब्रास मार्केट में भी समस्या

ब्रास मार्केट शहर की सबसे अधिक व्यवसायिक गतिविधियों का केंद्र बन चुकी है। बड़े-बड़े शोरूम से लेकर बैंक व कोचिंग सेंटर भी यहा पर मौजूद है। हुडा की सबसे बड़ी ब्रास मार्केट सबसे ज्यादा अतिक्रमण की मार झेल रही है। ब्रास मार्केट की सड़कों पर भी अवैध कब्जा जो चुका है। मार्केट की सड़कें रेहड़ी बाजार व पार्किग के साथ-साथ वर्कशाप में तबदील हो चुकी है। हुडा की ओर से इस मार्केट की हालत सुधारने के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई।

धारूहेड़ा में भी हालात बदहाल

धारूहेड़ा में हुडा द्वारा सेक्टर-6 व सेक्टर-4 ए विकसित किये गए है। परतु यहा पर स्थिति गावों से भी बदहाल है। सेक्टर में रहने वाले लोगों को नाममात्र सुविधाएं ही उपलब्ध हो पा रही है। यहा के लोग कई बार हुडा व स्थानीय प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रख चुके है। परतु समाधान की गति धीमी है।

आवासीय सेक्टरों की स्थिति बदतर

रेवाड़ी व धारूहेड़ा में विकसित हुडा के आवासीय सेक्टर भी अतिक्रमण की मार से अछूते नहीं है। इन सेक्टरों के व्यवसायिक स्थल ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है। सेक्टर की सड़कों की चौड़ाई तीस फुट है, परतु अतिक्रमण के कारण कई सड़कें मात्र 15 फुट की रह गई है।

---

'हमारे संज्ञान में यह बात आई है कि ब्रास मार्केट सहित कुछ स्थानों पर अतिक्रमण है। मामला हमारे ध्यान में आ चुका है। कार्ययोजना तैयार हो चुकी है तथा हम जल्दी ही इस दिशा में कार्य करेगे। पहले हम व्यवसायिक स्थलों से अतिक्रमण हटाएंगे तथा बाद में आवासीय सेक्टरों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।'

-विजय सिंह राठी संपदा अधिकारी,

हुडा, रेवाड़ी।

chat bot
आपका साथी