मेरा घोषणा पत्र

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:04 AM (IST)
मेरा घोषणा पत्र

फोटो संख्या 4 है।

अगले माह प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं तथा राजनीतिक दलों के प्रत्याशी लोगों के बीच जा रहे हैं। लोगों को अपने मुद्दों व समस्याओं को पार्टी प्रतिनिधियों के सामने रखना चाहिए। मेरा मानना है कि पार्टियों को अपने घोषणा पत्र मे आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को ही शामिल करना चाहिए।

-सभी सरकारी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त होने चाहिए तथा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दोषी पाए जाने पर व्यक्तिगत संपत्ति से वसूल किया जाए।

-पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। आज भी बहुत से हिस्सों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है।

-स्थानीय अस्पताल की स्थिति दयनीय है। अस्पताल में गंभीर बीमारियों के उपचार व सभी जीवन रक्षक दवाइयों का प्रबंध होना चाहिए।

-क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो में गुणवत्ता हो तथा विकास के सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हो ताकि आम लोगों को भी फायदा मिल सके।

-पब्लिक ट्रासपोर्ट सिस्टम सही किया जाना चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

-उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए तथा इसके लिए कानून भी बनाया जाना चाहिए।

-आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाए तथा रात के समय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए, जिससे लोगों को भय मुक्त माहौल मिल सके।

प्रदीप यादव,

कुतुबपुर।

chat bot
आपका साथी