मुख्य अध्यापक व मिड डे मील प्रभारी सस्पेंड

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 05:48 PM (IST)
मुख्य अध्यापक व मिड डे मील प्रभारी सस्पेंड

-बच्चों को टाट-पट्टी मुहैया नहीं कराने पर उपायुक्त ने की कार्रवाई

-समय-समय पर सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले दोपहर के भोजन में लापरवाही बरतना स्कूल के मुख्य अध्यापक और मिड डे मील प्रभारी को महंगा पड़ा। उपायुक्त आरसी वर्मा ने शुक्रवार को नेहरूगढ़ के स्कूल का औचक निरीक्षण किया था, जिस पर स्कूल के ढाई सौ बच्चों को बिना टाट पट्टी के जमीन पर बैठकर भोजन कराया जा रहा था।

इस लापरवाही के लिए स्कूल के मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार और मिड डे मील इचार्ज मीनाक्षी शर्मा को सस्पेंड कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने कार्यभार संभालते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए थे लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों में भी मिड डे मील व अन्य गतिविधियों में अनियमितताएं पाई गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्कूल संचालकों को बच्चों को मिड डे मील देने से पहले उसकी गुणवत्ता की अच्छी तरह जाच करने, समय समय पर सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील परोसे जाने वाले बर्तनों की भी सफाई कराने, खाना बनाते समय सफाई का विशेष ध्यान रखने, बच्चों के बैठने के लिए बैंच व टाट पट्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्कूलों में शौचालय की बेहतर व्यवस्था उनकी सफाई करने, पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने को भी कहा। इस मौके पर उन्होंने गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज कभी भी समय इलाज के लिए आ सकते हैं, ऐसे में कर्मियों का यहा उपलब्ध होना अति आवश्यक है ताकि मरीजों की जाच की जा सके। उन्होंने खोल व नेहरूगढ़ में विभिन्न विकास कार्यो, खोल में राजीव गाधी सेवा केन्द्र, सीएचसी, आयुर्वेदिक भवन, नए बीडीपीओ भवन तथा नहेरूगढ़ में खेल स्टेडियम, आगनवाड़ी भवन व अन्य निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया। उनके साथ डीडीपीओ डा. एसी कौशिक, बीडीपीओ खोल दीपक यादव, बीडीपीओ नाहड अनिल चहल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज नरेश यादव, पंचायत प्रतिनिधि आदि साथ थे।

chat bot
आपका साथी